गूगल और एप्पल को टककर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया सरफेस लैपटॉप लांच कर दिया है। यह लैपटॉप स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। Microsoft Surface SE विंडोज के नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 SE पर काम करता है। यह नया लैपटॉप 11.60-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। तथा इसमें 4GB रेम के साथ Celeron प्रोसेसर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह लैपटॉप ऑनलाइन एजुकेशन के लिए ही डिज़ाइन किया है।
माइक्रोसॉफ्ट Surface SE Specifications:
सरफेस SE विंडोज के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 के SE एडिशन के साथ आता है। जो इंटेल के Celeron Processor के साथ लेस है। यह लैपटॉप 4 और 8 GB रेम के ऑप्शन के साथ आता है। तथा इसमें 128 GB तक के स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है। वीडियो कॉल और ऑनलाइन क्लासेज के लिए इसमें HD फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए 1 * USB-C , 1 * USB-A पोर्ट के साथ 3.5mm हैडफ़ोन जैक भी है। और यह WIFI के साथ Bluetooth 5 को भी सपोर्ट करता है।
स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए इसमें लम्बी चलने वाली बैटरी दी गयी है। जो सिंगल चार्ज में १६ घंटे तक का बैकअप देती है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस लैपटॉप इजी मेंटेनेंस का भी ध्यान भी रखा है यानि अगर कभी कोई प्रॉब्लम भी आती है तो यह लैपटॉप बड़े आराम से रिपेयर भी किया जा सकता है।
Microsoft Surface SE Price:
माइक्रोसॉफ्ट ने यह लैपटॉप अभी US में लॉच कर दिया है और जल्द ही इसे भारत में लांच कर दिया जायेगा जिसकी शुरुवाती कीमत 18,600 से शुरू होगी।