अभी नहीं ख़रीदे Jio Phone Next! कीमत में होगी बड़ी गिरावट

रिलायंस JIO का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Jio Phone Next एंट्री – लेवल फ़ोन्स फीचर्स के मामले में बहुत पीछे है। जिओ का नया फ़ोन प्रगति OS के साथ आता है जो एंड्राइड GO एडिशनं का ही मॉडिफाइड वर्जन है। कीमत के अलावा भी यह फ़ोन अपने कम्पेटेटर्स से कई मामलो में पीछे है।

Jio Phone Next Specifications:

यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon QM215 प्रोसेसर के साथ आता है। जो सिर्फ बेसिक टास्क के लिए बना है। फ़ोन में 2GB की रेम के साथ ३२ GB का स्टोरेज दिया गया है। 3500 mAh की बैटरी के साथ यह फ़ोन 5V की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा यह फ़ोन बाकि कंपनी के स्मार्टफोन से बहुत कम फीचर्स ऑफर करता है।

हालाँकि, जिओ फ़ोन नेक्स्ट का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी शानदार है। यह गूगल के एंड्राइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। जो एक Pure एंड्राइड का अनुभव कराता है। फ़ोन में कुछ जिओ Apps के अलावा, कोई अन्य bloatwares यानि पहले से इन्सटाल्ड एप्लीकेशन नहीं है। जिससे यह फ़ोन काफी साफ सुथरा लगता है। फ़ोन में गूगल की तरफ से जैसे – Read अलाउड, गूगल ट्रांसलेट और कैमरा के लिए नाईट मोड जैसे बेहतरीन apps पहले से मौजूद है।

कीमत में कितनी होगी गिरावट :

रिलायंस JIO और Google के JIO NEXT फ़ोन की अनुमानित कीमत जो ४,००० रुपए लगाई जा रही थ। उससे बहुत ज्यादा है। हालाँकि, आप इस फ़ोन को EMI के साथ ₹1,999 और ₹501 की प्रोसेसिंग फीस के साथ खरीद सकते है। पर इस कीमत में बाजार में अन्य कंपनियो के बेहतर विक्लप मौजूद है। JIO फ़ोन नेक्स्ट के सामने Redmi 9A, Realme C11 and Samsung M०1 Core जैसे फ़ोन किसी अपफ्रंट पेमेंट के बिना उपलब्ध है। जिस कारण जिओ को इसकी कीमत में कमी करनी पढ़ सकती है।

हालाँकि, JIO फ़ोन नेक्स्ट की कीमत जो भी ₹6500 रखीं गयी है। उसका मुख़्य कारण चिप शोर्टेज का होना भी बताया जा रहा है। जो Supply Chain के नार्मल हो जाने के बाद इस फ़ोन के कीमत को कम कर सकती है। इसके अलावा JIO की rival कंपनी Bharti Airtel भी कई स्मार्टफोन्स में ₹6000 रूपये तक का कैशबैक दे रही है। जिसके कारण भी JIO फ़ोन नेक्स्ट के सेल्स में कमी देखीं जा रही है।

JIO Phone Next के प्राइस ड्राप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ब्लूमबर्ग के यह रिपोर्ट जरूर पड़े।

https://www.bloombergquint.com/business/why-analysts-expect-reliance-jio-to-cut-jiophone-next-smartphone-price