हल्दी के फायदे :

त्वचा मे निखार :

त्वचा मे निखार :

त्वचा मे हल्दी,दही,और शहद को मिलाकर मुँह मे 15 20 min तक लगाए और गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा आप हफ्ते मे 2 या 3 बार कर सकते है।

खांसी मे हल्दी के फायदे :

खांसी मे हल्दी के फायदे :

हल्दी को भूनकर चूर्ण बनाये और 1- 2 ग्राम हल्दी चूर्ण शहद मे मिलाकर खाये।

पेट दर्द से आराम:

10 ग्राम हल्दी को 250 ml पानी मे उबालें और गुड़ के मिलाकर थोड़ा थोड़ा पियें।

जुकाम मे हल्दी के फायदे:

हल्दी की तासीर गर्म होती है। इसलिए हल्दी के धुंए को रात मे सुघने से जुकाम जल्दी ठीक हो जाता है। हल्दी सुघने के कुछ समय तक पानी न पिए।

डायबिटीज मे हल्दी के फायदे :

2-5 ग्राम हल्दी चूर्ण मे आंवला रस और शहद मिलाकर सुबहे शाम खाये।

पायरिया मे हल्दी के फायदे :

 सरसो के तेल को हल्दी मे मिलाकर सुबहे शाम मसूड़ों पर लगाकर मालिश करे और गर्म पानी से कुल्ला करे।

गले की खरास से आराम :

 अजमोद,हल्दी, यशवर,और चित्रक को 2-5 ग्राम चूर्ण बनाकर शहद के साथ खाये।

दाद खुजली मे हल्दी के फायदे :

 अगर आपकी त्वचा पर कही पर दाद खुजली हो तो हल्दी का इस्तेमाल करे। या हल्दी के साथ नीम की पत्तियों का लेप लगाए।

चर्म रोग मे हल्दी के फायदे :

 2-5  ग्राम हल्दी चूर्ण को गोमूत्र मे मिलाकर दिन मे दो तीन बार सेवन करे।

 हड्डियों को मजबूत बनाने मे फायदा:

हल्दी मे कैल्सियम होता है। हल्दी वाला दूध पीने से हड्डिया मजबूत होती है।